Latest Love poem। Pyar kiya hai

यादे-शायरी,यादें शायरी,याद शायरी,हिंदी शायरी,याद पर शायरी,शायरी,यादें शायरी फोटो,यादें शायरी इन हिंदी,दर्द वाली यादें शायरी,यादें शायरी हिंदी उर्दू,यादें,याद कि शायरी,सुपर शायरी,बेवफा शायरी,बच्चपन शायरी,मीठी शायरी।,मिलने की शायरी,मुलाकात शायरी,दर्द भरे लम्हे शायरी,दर्द ए दिल शायरी,शायरी हिंदी में,बिछुड़ने की शायरी,दुखद शायरी स्टेटस,मोहब्बत भरी शायरी,केवल यादें,दर्द भरी शायरी चाहिए,आशिक मिजाज दर्द शायरी,रूलाने वाली मोहब्बत शायरी

बरसों बाद मुझसे उसने इकरार किया था...।
गुजरे वक्त में उसने भी मुझसे प्यार किया था।।


दिल खुश होने लगा था उसकी यह बातें सुनकर।
कि हर दिन उसने भी मेरा इंतजार किया था।।


उसके अल्फाज मेरे दिल को छूने लगे थे....।
कहा जब तेरी मोहब्बत पर ऐतबार किया था।।


उसके एहसासों को हम समझ नहीं पा रहे थे।
उसने मेरी मोहब्बत से जब इनकार किया था।।


कुछ पल के लिए धड़कन जैसे रुक सी गई,जब।
कहा सालों पहले किसी और से इजहार किया था।।


कर तो दिया हमेशा के लिए खुद से अलविदा उसे।
पर जाने क्यों दिल ने याद उसे हर बार किया था।।

*****

1 comment:

  1. नैसर्गिक कविता, आप कहें तो youtube पर अपलोड कर दें VO के साथ। बाकी जैसा आप कहें।

    ReplyDelete

Powered by Blogger.