सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

Republic day poem लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

Ae Mere Vatan | Desh bhakti Poem

  ऐ वतन मेरे वतन...मेरे वतन .. है मुझे भारत माँ की कसम, पीछे न कभी हटायेंगे कदम, ऐ वतन मेरे वतन न जान की फिकर,न मौत का भय है, हारेंगे न हम कभी,जीत हमारी तय है, ऐ वतन..मेरे वतन दुश्मनों की छाती को छली हम कर जायेंगे, हँसते-हँसते माँ की गोद में सो जायेंगे, इंकलाब जिंदाबाद जिंदाबाद भारत माता की जय..जय हो.जय हो वन्दे मातरम्मा तरम्..मातरम्.. देश हमारा अमर रहे..अमर रहे अमर रहे.. हर बार ये कहते जायेंगे, ऐ वतन..मेरे वतन हार कभी न मानी है, जीत के दिखायेंगे, हममे है हिम्मत कितनी, दुनिया को बतायेंगे, ऐ वतन..मेरे वतन न सोचा हमने काभी, अपनी उस प्यारी माँ को, गोद में जिसके महफूज हम रहते थे, न सोचा हमने कभी, उस परायी लड़की को, मांग में भरके जिसके सिंदूर, हम अपना बना के लाये थे, न सोचा हमने कभी, अपने प्यारे बाबा को, जिनके हाथो ने हमे, मुश्किलो से लड़ना सीखाया, न सोचा हमने कभी, उस मासूम गुड्डे-गुड़ियाँ को, पूरी दुनिया को जिसने पापा कहके मुझे दिखाया, सोचा है हमने सिर्फ, अपने प्यारे तिरंगे को, लहरे इसकी हम कभी, कम न होने देंगे, अपनी भारत माँ की आँखे, नाम कभी न होने ...

Tere Aane Se | Love Hindi Ghazal

                  ये खालीपन जो तेरे आने से भर जाता है! दिल इतनी मोहब्बत तुझसे कर जाता है!! तेरी नजरें मुझे प्यार से जब देखती है! मेरा चेहरा तो और भी सँवर जाता है!! यूँ तो ये वक्त चलता है हर घड़ी हमदम! पर देख तुझे ये वक्त भी ठहर जाता है!! तेरी एक झलक पाने को तरसती हू यू! कि इंतजार में तेरे हर एक पहर जाता है!! तेरा हाथ थामे बीतते है जब दिन रात! इश्क़ चाहत में तेरी हद से गुजर जाता है!! *****