तेरे आने से

                           
ये खालीपन जो तेरे आने से भर जाता है!
दिल इतनी मोहब्बत तुझसे कर जाता है!!

तेरी नजरें मुझे प्यार से जब देखती है!
मेरा चेहरा तो और भी सँवर जाता है!!

यूँ तो ये वक्त चलता है हर घड़ी हमदम!
पर देख तुझे ये वक्त भी ठहर जाता है!!

तेरी एक झलक पाने को तरसती हू यू!
कि इंतजार में तेरे हर एक पहर जाता है!!

तेरा हाथ थामे बीतते है जब दिन रात!
इश्क़ चाहत में तेरी हद से गुजर जाता है!!

*****

No comments

Powered by Blogger.