न होने दो

यूँ हर दिन इस कदर ऐसे.....
हमसे अपनी मुलाकात न होने दो!!

हमें खामोश ही रहने दो तुम.....
हमसे खुद की इतनी बात न होने दो!!

कही हो न जाए हमें तुझसे मोहब्बत....
लफ़्जों से अपनी ऐसी बरसात न होने दो!!

हम तन्हा अच्छे है तन्हा ही रहने दो.....
बैठ कर साथ मेरे गहरी रात न होने दो!!

जिस एहसास को मैं कर न सकूँ बयां...
मेरे अंदर पनपने वो जज्बात न होने दो!!

यूँ ही हसीन है अपनी दुनिया ऐ हमदम...
मेरी जिंदगी को मोहब्बत की सौगात न होने दो!!





No comments

Powered by Blogger.