सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

आसमां के नाम

                         
यूही खिड़की पे बैठे बैठे,
सुबह से शाम कर दी,
जैसे अपनी ज़िंदगी उस
आसमां के नाम कर दी,
वो मुझे मै उसे बस देखती रही,
खामोशी मे ही बातें उससे करती रही,
जाने क्यों आसमां उदास था,
कुछ बूँदे जब गिरी उसकी आँखो से,
तो छूकर उन्हें एहसास हुआ,
कि कोई दर्द उसके भी पास था,
उसकी जिंदगी मे भी कोई खास था,
मैने पूछा क्या हुआ है तुम्हें,
उसने बूँदो की धार तेज कर दी,
उस दिन आसमां रात भर रोया था,
शायद उसने अपना प्यार खोया था,
सुबह उसकी आँखो की बरसात कम थी,
फिर भी उसकी आँखें थोड़ी नम थी,
उस दिन भी आसमां खिला नही,
शायद आज भी अपनी मुहब्बत से...
वो मिला नही.....
बादल बनकर आसमां का दर्द,
जब जब सामने आता है,
बनकर वो बारिस जमीं पे बरसता है,
फिर लोगो का दिल भीगने को तरसता है,
बारिस मे भीगकर सबके,
होठो पे मुस्कान छा जाती है,
आसमां भी मुस्कुरा उठता है...
उनकी "मस्तानी" खुशी देखकर,
भूल जाता है अपना गम,
उनकी हँसी देखकर,
आसमां गहराई मे....
छुपा के दर्द खिला होता है,
इसलिए हमारा वो....
आसमां नीला होता है!

टिप्पणियाँ

  1. मेरे प्यार का अहसास उसकी आँखों मे नमी बनकर उतरा है आज,
    घण्टों घनघोर बदरा के संग उसने यूँही बिता दिए,,,
    आ भी जाऊंगा वापिस तू इतना न गवारा कर इन आंखों से,,,
    मोहब्बत दिल से है कि न गुजारा कर रातों से,,,
    सादगी तेरी आँखों ने ही वयां कर दी थी पहले ही दिन,,,
    कोई खत नही चाहिए इन भीगी बातों से,,✍✍🤔🤔

    जवाब देंहटाएं

एक टिप्पणी भेजें

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Ajnabi Se Jaan Hokar...Phir Ajnabi Ho Jana | Breakup Love Poetry

  आसान है क्या  किसी को छोड़.... किसी और को दिल में सजाना ।। किसी को अपनी सोच से मिटा कर... किसी और को बसाना।। आसान है क्या  किसी का दिल तोड़ कर...   अपनों के लिए किसी  और के साथ जुड़ जाना।।  किसी और की सांसो से निकलकर... किसी और की सांसो में मिल जाना ।। आसान है क्या  किसी और के सपने देख...  हकीकत में किसी और का हो जाना।। किसी और का हाथ छोड़ ..... मंडप में किसी और का  हाथ थाम कर बैठ जाना ।। आसान है क्या  मोहब्बत का धागा उतार कर... किसी और की मोतियों के धागों में बंध जाना।। माथे से किसी के चुंबन को हटाकर...  किसी और के रंग में रंग जाना।। आसान है क्या  आंखों के सामने अपनी चाहत को ना देख...  अपनी शराफत को देखना।। अपनी महबूबा के शादी के दिन..  अकेले दर्द में बैठकर आंसू बहाना।। आसान है क्या  ना चाहते हुए भी उसे....  किसी और के साथ जाते देखना।। हर दिन ये ख्याल आना....  मुझे छोड़‌ वो किसी और की बाहों में होगी  हर दिन किसी और की पनाहों में होगी।। आसान है क्या  बरसों की यादों को... एक पल में मिट...

Love Doorie Shayari। door hote gye

तुझे भुलाने की जिद में खुद से दूर होते गए । ना चाहते हुए भी आंसू पीने पर मजबूर होते गए।। तन्हा थे बहुत हम क्योंकि कोई साथ ना था।। तेरे जाने के बाद हाथों में किसी का हाथ ना था।। देख तेरी तस्वीर दिल मेरा जोरों से धड़कता था। कैसे बताऊं याद में तेरी कितना वो तड़पता था।। जानती हूं तूम लौटकर अब कभी आओगे नहीं।  मेरी मोहब्बत भी कभी अब लौटाओगे नहीं ।। हो गए हो तुम किसी और के ये तो बताओगे नहीं। फिर भी यकी है मेरी चाहत कभी तुम भूलाओगे नहीं।। *****

Best love poetry। Mohabbat likh rahi hu

  दिल की मैं अपनी हसरत लिख रही हूं। तुझ से हुई शिद्दत से वो मोहब्बत लिख रही हूं।।   जिसे मैं कर न सकी कभी लब से बयां। कलम से मैं अपनी वो चाहत लिख रही हूं।।  मिलता है सुकून जो तेरे पास रहकर। स्याही में लपेटकर वो राहत लिख रही हूं।।  साथ रहकर करते रहे जो नजाकत हम तुम । यादों में समेट कर अपनी वो शरारत लिख रही हूं।।  लिखने को तो लिख दूं हर एहसास को मैं। पर तेरी ना छूटने वाली अपनी वो आदत लिख रही हूं।।  रहो तुम जहां कही भी ओ मेरे हमदम। तेरी खुशी के लिए खुदा से  मैं इबादत लिख रही हूं।। ******