सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

Sad Love Poetry | Teri Yaad Me

  रात गुजरती रही तकिए पर रोते हुए.....। सुबह लगा एक अरसा हो गया ना सोते हुए। ।  तुम्हें क्या पता मोहब्बत छुपाना कैसा होता है।  कुछ ना कह पाए हम तेरे सामने होते हैं ...।।  अपने अश्कों को मुस्कान बनाकर बिखेरते रहे..।  दिल में ना जाने कब से दर्द का बोझ ढोते हुए।।  तुम तो बीते वक्त का एहसास सुनाते रहे ....।  और उन्हें सुनते रहे हम तेरी याद में खोते हुए।।  आज तुम किसी और के अमानत बन गये....।  और रह गए हम तन्हाई की फसल बोते हुए।। *******

Pyar to kar leti। Breakup Poems 2021

इतना सा मुझ पर सनम ऐतबार तो कर लेती । अपने मंडप में मेरा थोड़ा इंतजार तो कर लेती।।  मैं आया था वहां दौड़ कर तेरे दरवाजे पर। गले लग कर मुझे थोड़ा प्यार तो कर लेती ।। तेरी दुनिया मैं बसा नहीं पाया तो क्या हुआ।  मिलने को खुद को ज़रा बेकरार तो कर लेती।। मैं जानता हूं तोड़ा है मैंने दिल तुम्हारा....। माफी मांगने का थोड़ा हकदार तो कर लेती।। माना कि हमारी दूरी खुदा की फरमाइश थी...। पर चाहत में खुद को थोड़ा वफादार तो कर लेती।। ******

Best love poetry। Mohabbat likh rahi hu

  दिल की मैं अपनी हसरत लिख रही हूं। तुझ से हुई शिद्दत से वो मोहब्बत लिख रही हूं।।   जिसे मैं कर न सकी कभी लब से बयां। कलम से मैं अपनी वो चाहत लिख रही हूं।।  मिलता है सुकून जो तेरे पास रहकर। स्याही में लपेटकर वो राहत लिख रही हूं।।  साथ रहकर करते रहे जो नजाकत हम तुम । यादों में समेट कर अपनी वो शरारत लिख रही हूं।।  लिखने को तो लिख दूं हर एहसास को मैं। पर तेरी ना छूटने वाली अपनी वो आदत लिख रही हूं।।  रहो तुम जहां कही भी ओ मेरे हमदम। तेरी खुशी के लिए खुदा से  मैं इबादत लिख रही हूं।। ******

Ae Mere Vatan | Desh bhakti Poem

  ऐ वतन मेरे वतन...मेरे वतन .. है मुझे भारत माँ की कसम, पीछे न कभी हटायेंगे कदम, ऐ वतन मेरे वतन न जान की फिकर,न मौत का भय है, हारेंगे न हम कभी,जीत हमारी तय है, ऐ वतन..मेरे वतन दुश्मनों की छाती को छली हम कर जायेंगे, हँसते-हँसते माँ की गोद में सो जायेंगे, इंकलाब जिंदाबाद जिंदाबाद भारत माता की जय..जय हो.जय हो वन्दे मातरम्मा तरम्..मातरम्.. देश हमारा अमर रहे..अमर रहे अमर रहे.. हर बार ये कहते जायेंगे, ऐ वतन..मेरे वतन हार कभी न मानी है, जीत के दिखायेंगे, हममे है हिम्मत कितनी, दुनिया को बतायेंगे, ऐ वतन..मेरे वतन न सोचा हमने काभी, अपनी उस प्यारी माँ को, गोद में जिसके महफूज हम रहते थे, न सोचा हमने कभी, उस परायी लड़की को, मांग में भरके जिसके सिंदूर, हम अपना बना के लाये थे, न सोचा हमने कभी, अपने प्यारे बाबा को, जिनके हाथो ने हमे, मुश्किलो से लड़ना सीखाया, न सोचा हमने कभी, उस मासूम गुड्डे-गुड़ियाँ को, पूरी दुनिया को जिसने पापा कहके मुझे दिखाया, सोचा है हमने सिर्फ, अपने प्यारे तिरंगे को, लहरे इसकी हम कभी, कम न होने देंगे, अपनी भारत माँ की आँखे, नाम कभी न होने ...

Love Doorie Shayari। door hote gye

तुझे भुलाने की जिद में खुद से दूर होते गए । ना चाहते हुए भी आंसू पीने पर मजबूर होते गए।। तन्हा थे बहुत हम क्योंकि कोई साथ ना था।। तेरे जाने के बाद हाथों में किसी का हाथ ना था।। देख तेरी तस्वीर दिल मेरा जोरों से धड़कता था। कैसे बताऊं याद में तेरी कितना वो तड़पता था।। जानती हूं तूम लौटकर अब कभी आओगे नहीं।  मेरी मोहब्बत भी कभी अब लौटाओगे नहीं ।। हो गए हो तुम किसी और के ये तो बताओगे नहीं। फिर भी यकी है मेरी चाहत कभी तुम भूलाओगे नहीं।। *****

Love shayari। Shauk-e-mohabbat

      शौक-ए-मोहब्बत में मैं इस कदर आबाद हुआ, .          दिल के टुकडे हुए हजार फिर भी दिल सरताज हुआ।।

Shayari video। Afsos kroge

  अफसोस तो होगा तुम्हें