बड़ी आरजू थी उन्हें दिल में बसाने की,
उनके हर गम को अपना बनाने की,
रूठे वह तो हर पल उन्हें मनाने की,
जिंदगी के सफर में.....
हर कदम पर साथ निभाने की,
पर जुदा हो जाएंगे वह ऐसे...
उसे पाने की हसरत अधूरी रह जाएगी....
ये सोचा ना था
रह जाएंगे हम यूं अकेले
ये सोचा ना था
उनके याद में कट जाएगी जिंदगी
ये सोचा ना था
हो जाएँगे वह मुझसे इतने पराए
ये सोचा ना था
हो जाएगी उससे मेरी जुदाई
ये सोचा ना था
होकर जुदा ऐ दिल उदास मत होना
क्योंकि उसकी मोहब्बत मुझमे समाई है
वो जाता है तो जाने दे....
हमने तो वफा दिल से निभाई हैं।
*****
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें