ख्वाहिश तो बस इतनी है,
तेरे पहलू में जिंदगी गुजार दू,
सारी जिंदगी अपनी तुझपे वार दू,
तू सोच भी न सके उस गहराई को,
दिल कहता है....
इतना मैं तुझे बेइंतहा प्यार दू!
तेरे हर दर्द को खुद में समेट लू,
अपनी सारी खुशियाँ तुझमे लपेट दू,
तुझे पाने की खातिर जमीं पे रब को उतार दूू,
दिल कहता है........
इतना मैं तुझे बेइंतहा प्यार दू!
तेरी आँखों में आसूँ कभी आने न दू,
तेरे होठों से मुस्कराहट मैं जाने न दू,
इतनी मोहब्बत भर दू तेरे दिल में ऐ दिलबर,
किसी और को उसमे समाने न दू,
चाहत की खुशबू से तेरी जिंदगी मैं सवाँर दू,
दिल कहता है........
इतना मैं तुझे बेइंतहा प्यार दू!
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें