
तो रास्ते भी हैं,
रास्ते हैंं तो ठोकरें भी हैंं,
ठोकरें हैंं तो मुश्किलें भी हैंं,
मुश्किलें हैंं तो हौसले भी हैंं,
हौसले हैंं तो मंजिलें भी हैंं,
मंजिले हैंं तो पाने की चाहत भी है,
चाहत है तो खुशी भी है,
खुशी है तो गम भी है,
गम है तो मुस्कुराहट भी है,
मुस्कुराहट है तो आँसू भी हैंं,
आँसू हैंं तो दुनिया गमगीन है,
दुनिया गमगीन है तो हसीन भी है,
इन रास्तों से गुजरे तो समझ आया,
जिंदगी इतनी रंगीन भी है!
- तन्वी सिंह
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें